संसद का बजट सत्रः लोकसभा और राज्यसभा दो मार्च तक स्थगित, बजट सत्र का पहला चरण पूरा

By भाषा | Published: February 11, 2020 06:37 PM2020-02-11T18:37:08+5:302020-02-11T18:37:08+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पहले लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में आम बजट पेश किया था। दोनों सदनों में इसके बाद राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया।

Budget session of Parliament: Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned till March 2, first phase of budget session completed | संसद का बजट सत्रः लोकसभा और राज्यसभा दो मार्च तक स्थगित, बजट सत्र का पहला चरण पूरा

सभापति एम वेंकैया नायडू ने बैठक दो मार्च के लिए स्थगित करने की घोषणा की। 

Highlightsबजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुयी थी।आम बजट को पारित करने की शेष प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा।

संसद के 31 जनवरी से शुरू हुए बजट सत्र का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया और दोनों सदनों की बैठक दो मार्च के लिए स्थगित कर दी गई।

बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुयी थी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पहले लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में आम बजट पेश किया था। दोनों सदनों में इसके बाद राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया।

इसके बाद दोनों सदनों में आम बजट पर चर्चा हुयी और मंगलवार को वित्त मंत्री ने पहले लोकसभा में और राज्यसभा में बजट पर हुयी चर्चा का जवाब दिया। बजट सत्र के दौरान दूसरे चरण की बैठक दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान आम बजट को पारित करने की शेष प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा।

लोकसभा में वित्त मंत्री के जवाब के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने व राज्यसभा में निर्मला सीतारमण के जवाब के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने बैठक दो मार्च के लिए स्थगित करने की घोषणा की। 

Web Title: Budget session of Parliament: Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned till March 2, first phase of budget session completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे