महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से होगा आरंभ

By भाषा | Published: February 28, 2021 12:08 PM2021-02-28T12:08:21+5:302021-02-28T12:08:21+5:30

Budget session of Maharashtra Legislature will start from Monday | महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से होगा आरंभ

महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से होगा आरंभ

मुंबई, 28 फरवरी महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जिसके हंगामेदार रहने की संभावना है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच होने वाले बजट सत्र में विपक्षी दल भाजपा अनेक मुद्दों पर राज्य सरकार को घेर सकती है।

दस दिन के इस बजट सत्र में आठ कार्यदिवस होंगे और बजट आठ मार्च को पेश किया जाएगा। सत्र में राजस्व, उच्च शिक्षा और आवास संबंधित विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कड़े दंड के प्रावधान वाला ‘‘शक्ति अधिनियम’’ दोनों सदनों की संयुक्त चयन समिति के पास है। राज्य का बजट सत्र आमतौर पर छह सप्ताह तक चलता है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर यह अवधि कम की गई है।

भाजपा ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति की आड़ में सत्र की अवधि को कम करके अपनी ‘‘नाकामी’’ पर चर्चा से बचना चाह रही है, लेकिन राज्य के संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि विपक्षी दल एक दिन का सत्र बुलाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget session of Maharashtra Legislature will start from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे