गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से

By भाषा | Published: February 27, 2021 09:46 AM2021-02-27T09:46:43+5:302021-02-27T09:46:43+5:30

Budget session of Goa Legislative Assembly from 24 March | गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से

गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से

पणजी, 27 फरवरी गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च को शुरू होगा और 16 अप्रैल तक चलेगा।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्र में 13 बैठकें होंगी। इनमें शनिवार, रविवार और ईसाइयों द्वारा मनाए जाने वाले लेंट सीजन के पावन दिनों को शामिल नहीं किया गया है।

लेंट सीजन इस साल 17 फरवरी से शुरू हुआ है और यह तीन अप्रैल तक चलेगा। यह 40 दिन की अवधि होती है जो ईस्टर से पहले आती है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत सत्र के पहले दिन 24 मार्च को बजट पेश करेंगे।

सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियां राज्य में अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर भाजपा नीत सरकार पर निशाना साध सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget session of Goa Legislative Assembly from 24 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे