रायपुर, 21 फरवरी छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और 26 मार्च तक 24 बैठकें होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे क्योंकि वित्त विभाग उन्हीं के पास है।
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने सत्र आरंभ होने की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि बजट सत्र के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के साथ होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।