संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद के दो सदनों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे। इसके बाद बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी।
साथ ही दोनों सदनों में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी। आर्थिक सर्वे रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में पेश किया जाएगा। बता दें कि बजट सत्र को दो सेशन में बांटा गया है। पहले सत्र में यह 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा और दूसरे सेशन में यह 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। पढ़ें हर अपडेट...
31 Jan, 20 10:52 AM
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी बोले
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा, हमारे कार्यकाल और इस दशक का यह प्रथम बजट सत्र है। हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में इस दशक के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला सत्र बना रहे।
31 Jan, 20 10:19 AM
बजट सत्र से पहले कांग्रेस का सीएए और एनआरसी को लेकर संसद परिसर में धरना
दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने CAA, NRC और NPR का विरोध किया।
31 Jan, 20 10:17 AM
आर्थिक सर्वे की कॉपियां संसद भवन पहुंची
आज पेश होने वाले आर्थिक सर्वे की कॉपियां संसद भवन पहुंची। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वे पेश करेंगी।