Budget 2024: बजट पर बोले PM मोदी- "यह बजट भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब..."

By अंजली चौहान | Published: February 1, 2024 01:32 PM2024-02-01T13:32:53+5:302024-02-01T13:44:20+5:30

केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया।

Budget 2024 PM Modi said on the budget This budget is a reflection of the aspirations of the youth of India..." | Budget 2024: बजट पर बोले PM मोदी- "यह बजट भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब..."

Budget 2024: बजट पर बोले PM मोदी- "यह बजट भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब..."

Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज अंतरिम बजट पेश किया गया जिस पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश के युवाओं को खास संदेश दिया और कहा कि यह बजट युवा भारत के युवा की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट के भीतर दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।

पीएम ने कहा कि यह अंतरिम बजट समावेशी और नवोन्वेषी है। इसमें निरंतरता का भरोसा है, यह विकसित भारत के सभी 4 स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा। यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी देता है।

पीएम मोदी ने कहा, "यह बजट गरीबों और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है। गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने की घोषणा की गई है। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है। अब आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।''

अंतरिम बजट पर पीएम मोदी ने कहा, "आयकर छूट योजना से मध्यम वर्ग के 1 करोड़ लोगों को राहत मिलेगी। इस बजट में किसानों के लिए अहम फैसले लिए गए हैं।" उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है। गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने की घोषणा की गई है। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है। अब आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।

पीएम ने कहा कि इस बजट में राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11,11,111 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. अर्थशास्त्रियों की भाषा में कहें तो तरीके से यह 'स्वीट स्पॉट' है। इससे भारत का 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के असंख्य नए अवसर तैयार होंगे।

Web Title: Budget 2024 PM Modi said on the budget This budget is a reflection of the aspirations of the youth of India..."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे