Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में 25 हजार किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें को बनाया जाएगा। अगले 3 वर्षों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए देश में 60 लाख नई नौकरियों का प्रबंध किया जाएगा। सरकार के पास 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों, एमएसाएमई के लिए नये उत्पाद विकसित करेगा। उन्होंने कहा, 2022-23 का आम बजट पेश करते हुए इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के कारण रोजगार एवं उद्यम अवसरों में वृद्धि हो रही है।
वित्त मंत्री ने आगे कहा, बोली राष्ट्रीय राजमार्गो का 2022-23 में 25,000 किमी विस्तार किया जाएगा और सड़क परिवहन मास्टर प्लान के लिए 2022-23 में ‘‘पीएम गति शक्ति’’ को अंतिम रूप दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
स्थापित परंपरा के मुताबिक, बजट पेश करने के लिये संसद जाने से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जा कर राष्ट्रपति से मुलाकात करते हैं। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले, वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।”
इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बजट को मंजूरी देने के लिये बैठक हुई। संसद में पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के लिये बजट को मंजूरी दी।