बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने पढ़ी कश्मीरी कविता- 'हमारा वतन शालीमार बाग जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा'

By विनीत कुमार | Updated: February 1, 2020 11:45 IST2020-02-01T11:43:47+5:302020-02-01T11:45:39+5:30

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में एक कश्मीरी कविता 'सों वतन गुलजार शालीमार' का जिक्र किया।

Budget 2020 when Nirmala Sitharaman reads kasmiri poen son watan Guljar Shalimar | बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने पढ़ी कश्मीरी कविता- 'हमारा वतन शालीमार बाग जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा'

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने पढ़ी कश्मीरी कविता (फोटो-एएनआई)

Highlightsअरुण जेटली को याद करते हुए निर्मला सीतारमण ने शुरू किया अपना बजट भाषणवित्त मंत्री ने पढ़ी साहित्य अकादमी अवॉर्ड विजेता दीनानाथ कौल द्वारा लिखी कश्मीरी कविता

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणाएं की। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने एक कश्मीरी कविता- 'सों वतन गुलजार शालीमार' का भी जिक्र किया।

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत जीएसटी की चर्चा और अरुण जेटली को याद कर किया। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम रहा। 

सीतारमण ने किया जब कश्मीरी कविता का जिक्र

निर्मला सीतारमण ने पंडित दीनानाथ कौल के लिखे एक कश्मीरी कविता का जिक्र किया। पंडित दीनानाथ साहित्य अकादमी अवॉर्ड विजेता हैं। इस कविता के मायने हैं- 'हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल लेक खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गरम खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।' 


सीतारमण ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये सरकार जो भी काम कर रही है वह इस सुंदर देश के लिए कर रही है। सीतारमण ने किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए साथ ही कहा कि मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही वित्त मंत्री ने पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापक करने का भी प्रस्ताव दिया।

Web Title: Budget 2020 when Nirmala Sitharaman reads kasmiri poen son watan Guljar Shalimar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे