Budget 2020: राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव

By भाषा | Published: February 1, 2020 02:20 PM2020-02-01T14:20:33+5:302020-02-01T14:20:33+5:30

सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Budget 2020: Proposal to establish National Police University, National Forensic Science University | Budget 2020: राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव

बजट में की गई घोषणा के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय युवा इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप कराएंगे

Highlightsशिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति की घोषणा करेगी। बजट में की गई घोषणा के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय युवा इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप कराएंगे, ताकि उन्हें सरकार के कामकाज के तरीकों का अनुभव हो सके। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, “डिग्री स्तर के ऑनलाइन शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिन्हें राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे में शीर्ष 100 स्थान वाले कॉलेजों द्वारा मुहैया कराया जा सकता है।”

उन्होंने भारत में शिक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए “भारत में पढ़ाई करने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए अफ्रीका और एशियाई देशों में भारत-सैट परीक्षा आयोजित कराने का प्रस्ताव किया।” 

Web Title: Budget 2020: Proposal to establish National Police University, National Forensic Science University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे