मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना भाषण पढ़ रही हैं। उन्होंने युवाओं, महिलाओं व देश के किसानों के लिए कई घोषणा की हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया जा रहा है।
देश जिस आर्थिक स्थिति से गुजर रही है, ऐसे में दुनिया के लोगों की नजर सीतीरमण के लाल कपड़े में बंधे उस बजट के पिटारे की तरफ था जो वह पढ़ रही हैं। आइये जानते हैं कि सीतारमण कौन हैं और इनसे पहले किस महिला ने बजट पेश किया था-
- आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण पहली महिला केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जो बजट पेश कर रही हैं। इसके पहले इंदिरा गांधी ने भी 1970 में बजट पेश किया था, लेकिन तब वह कार्यवाहक वित्त मंत्री थीं। बता दें, ये नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है।
-निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को मदुरई में हुआ। उनके पिता नारायण सीतारमण रेलवे में काम करते थे। वहीं उनकी मां सावित्री एक हाउस वाइफ थीं। -निर्मला ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। इसके बाद वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं। यहां से उन्होंने एम.फिल किया।
- बता दें कि सीतीरमण ने 1986 में शादी कर ली थी। परकाला और निर्मला सीतारमण की एक बेटी भी है जिसका नाम वांगमयी प्रभाकर है। निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट की उपाधि ली है। उन्होंने हाल ही में आन्ध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है।
- यह आश्चर्य ही है कि सीतारमण जहां बीजेपी की नेता है वहीं उनके पति का परिवार कांग्रेस समर्थक हैं। उनकी सास आंध्र प्रदेश से कांग्रेस की विधायक थीं, जबकि उनके ससुर 1970 में आंध्र प्रदेश के मंत्री थे।