Budget 2020: संसद में बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा- हमने इंस्पेक्टर राज्य को खत्म किया, वीडियो में भाषण देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2020 11:17 AM2020-02-01T11:17:07+5:302020-02-01T11:30:49+5:30

उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार एवं मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे । राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ परंपरा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की।’’

Budget 2020: During the budget speech in Parliament, Nirmala Sitharaman said- We have abolished the State of Inspector | Budget 2020: संसद में बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा- हमने इंस्पेक्टर राज्य को खत्म किया, वीडियो में भाषण देखें

बजट भाषण पढ़ रही हैं सीतारमण

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान अरुण जेटली को याद किया।वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट 2020-21आमदनी बढ़ाने और खरीदने की क्षमता बढ़ाने का बजट है।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इस समय बजट पेश कर रही हैं।  उन्होंने कहा कि हमने इंस्पेक्टर राज को समाप्त कर दिया है। रसायनिक खादों पर हमें ध्यान होगा निर्मला ने अपने भाषण में कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का कर्ज पहले से घटा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिये मसौदा बजट को मंजूरी दे दी थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना दूसरा बजट पेश करने के लिये संसद आने से पहले अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की ।

उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार एवं मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे । राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ परंपरा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की।’’ यह बजट ऐसे समय पेश किया जा रहा है जब देश में आर्थिक मंदी को लेकर चिंताएं प्रकट की जा रही हैं ।

पिछली बार की तरह सीतारमण इस साल भी लाल रंग के पारंपरिक ‘‘बही खाता’’ में बजट दस्तावेज लेकर संसद पहुंची। वित्त मंत्री पीले रंग की साड़ी पहन कर संसद आई थी । लाल रेशम के कपड़े में रखा बजट दस्तावेज उनके हाथ में था । 

 

Web Title: Budget 2020: During the budget speech in Parliament, Nirmala Sitharaman said- We have abolished the State of Inspector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे