Budget 2020: सिगरेट, तंबाकू, खाद्य तेल, पंखा, टेबल, जूते-चप्पल और फर्नीचर महंगे, खेलकूद के सामान सस्ते, देखिए सूची

By भाषा | Updated: February 1, 2020 19:28 IST2020-02-01T19:28:20+5:302020-02-01T19:28:20+5:30

बजट प्रस्तावों से सिगरेट, तंबाकू समेत आयात किए जाने वाले उत्पाद जैसे खाद्य तेल, पंखा, टेबल, फुटवियर (जूते-चप्पल) और फर्नीचर महंगे होंगे। इसके अलावा, घर में इस्तेमाल होने वाले छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान, रोजाना जरूरत की चीजें जैसे पेन, कॉपी, हेयर ड्रायर, कूकर और फूड ग्राइंडर भी महंगे होंगे।

Budget 2020: cigarettes, tobacco, edible oil, fan, table, shoes and furniture expensive, sports goods cheap, see list | Budget 2020: सिगरेट, तंबाकू, खाद्य तेल, पंखा, टेबल, जूते-चप्पल और फर्नीचर महंगे, खेलकूद के सामान सस्ते, देखिए सूची

सरकार ने सिगरेट, हुक्का, चबाने वाली तंबाकू, खुशबू युक्त जर्दा तंबाकू पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।

Highlightsशुल्क में प्रस्तावित कटौती से अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट), खेलकूद के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे।दीवार के पंखे खाद्य तेल आदि उत्पादों तक के दाम बढ़ जाएंगे।

वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि के प्रस्ताव से कप प्लेट और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान से लेकर, दीवार के पंखे खाद्य तेल आदि उत्पादों तक के दाम बढ़ जाएंगे।

बजट प्रस्तावों से सिगरेट, तंबाकू समेत आयात किए जाने वाले उत्पाद जैसे खाद्य तेल, पंखा, टेबल, फुटवियर (जूते-चप्पल) और फर्नीचर महंगे होंगे। इसके अलावा, घर में इस्तेमाल होने वाले छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान, रोजाना जरूरत की चीजें जैसे पेन, कॉपी, हेयर ड्रायर, कूकर और फूड ग्राइंडर भी महंगे होंगे। वहीं दूसरी ओर, शुल्क में प्रस्तावित कटौती से अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट), खेलकूद के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे।

क्या हुआ महंगा...

बटर घी (घी)

बटर ऑयल

खाद्य तेल

मूंगफली बटर (पीनट बटर)

मट्ठा

मसलिन

मक्का

चुकंदर के बीज

कोल्ड स्टोरेज आलू

चुइंग गम

डायटरी सोया फाइबर

आइसोलेडेट सोया प्रोटीन

छिलके वाला अखरोट

जूते-चप्पल

दाढ़ी बनाने वाले शेवर

हेयर क्लिप

बाल में लगाने वाली पि

कंघी

बाल घुंघराले वाले उपकरण

हेयर रीमूवर उपकरण

रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन

बोनचाइना-मिट्टी-पोर्सलीन से बने बर्तन

वाटर फिल्टर

कांच के बर्तन - चीनी मिट्टी या पोर्सलीन से बने सजावटी सामान

माणिक, पन्ना, नीलम, बिना तराशे रंगीन रत्न

ताले

हाथ चलनी

बिजली से चलने वाले पंखे

छोटे ब्लोअर

वॉटर हीटर

इमर्शन रॉड (पानी गर्म करने वाली छड़)

हेयर ड्रायर और बिजली से चलने वाला प्रेस (इस्त्री)

ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिल (खाना पकाने वाला)

चॉय और कॉफी बनाने वाली मशीन और टोस्टर

फर्नीचर, लैंप और प्रकाश उपकरण, कीट मारने वाले उपकरण

खिलौने, पेन-कॉपी समेत स्टेशनरी उत्पाद, कृत्रिम फूल, घंटी, मूर्ति, ट्रॉफी

मोबाइल फोन का प्रिंडेट सर्किट बोर्ड एसेंबली

डिस्प्ले पैनल, टच एसेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर सरकार ने सिगरेट, हुक्का, चबाने वाली तंबाकू, खुशबू युक्त जर्दा तंबाकू पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।

सरकार ने निम्नलिखित वस्तुओं के आयात पर सीमा शुल्क घटाने का प्रस्ताव किया है :

अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट) सी

खेलकूद के सामान

माइक्रोफोन

इलेक्ट्रिक वाहन 

Web Title: Budget 2020: cigarettes, tobacco, edible oil, fan, table, shoes and furniture expensive, sports goods cheap, see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे