बजट 2020: अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए खोला पिटारा, हजारों करोड़ रुपये किए आवंटित

By रामदीप मिश्रा | Published: February 1, 2020 01:43 PM2020-02-01T13:43:22+5:302020-02-01T13:43:22+5:30

budget 2020: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद भवन में हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। वह चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंचीं। उन्होंने आमजन के सामने सरकार के बजट का खाका रखा।

budget 2020: allocation of Rs 30,757 crore for Jammu and Kashmir and Rs 5,958 crore for Ladakh | बजट 2020: अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए खोला पिटारा, हजारों करोड़ रुपये किए आवंटित

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Highlightsवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (एक फरवरी) को लोकसभा में Budget 2020 (बजट 2020) को पेश किया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार केंद्र शासित दोनों राज्यों के बजट का आवंटन किया है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (एक फरवरी) को लोकसभा में Budget 2020 (बजट 2020) को पेश किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार केंद्र शासित दोनों राज्यों के बजट का आवंटन किया है। वित्तमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख को 5,958 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार नए केंद्र शासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर हेतु 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रही है। 

बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया और दो केंद्र शासित प्रदेशों का गठन किया गया। इसमें एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।      

इधर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के जरिए बाल अनुपात में बड़ा अंतर देखने को मिला है। 10 करोड़ परिवारों को न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी। हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र बढ़ाने को लेकर भी चर्चा कर रही है। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो छह महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी। 

इसके अलावा वित्तमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 24,000 किमी लंबी रेल लाइन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी।

बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद भवन में हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। वह चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंचीं। उन्होंने आमजन के सामने सरकार के बजट का खाका रखा और बताया कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार मजबूत करना और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की सभी महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है। 

Web Title: budget 2020: allocation of Rs 30,757 crore for Jammu and Kashmir and Rs 5,958 crore for Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे