स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते ब्रिगेड रैली में शामिल नहीं होंगे बुद्धदेव भट्टाचार्य

By भाषा | Published: February 28, 2021 03:49 PM2021-02-28T15:49:01+5:302021-02-28T15:49:01+5:30

Buddhadeb Bhattacharya will not attend the brigade rally due to poor health | स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते ब्रिगेड रैली में शामिल नहीं होंगे बुद्धदेव भट्टाचार्य

स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते ब्रिगेड रैली में शामिल नहीं होंगे बुद्धदेव भट्टाचार्य

कोलकाता, 28 फरवरी पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पार्टी की रैली में शामिल नहीं होंगे।

वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक जनसभा के जरिए करेगा।

भट्टाचार्य(76) ने जनसभा में शामिल नहीं होने को लेकर अफसोस जताया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे कॉमरेड (माकपा कार्यकर्ता) जमीन पर लड़ रहे हैं और मुझे डॉक्टरों की सलाह के अनुसार घर पर रहना पड़ रहा है। यह अकल्पनीय है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इतनी विशाल रैली हो रही है और मैं इसमें शामिल नहीं हो सकता। मैं रैली की सफलता की कामना करता हूं।’’

पार्टी सूत्रों के अनुसार, भट्टाचार्य द्वारा रैली के लिए एक लिखित संदेश भेजे जाने की संभावना है।

इसी मैदान में 2019 में इस तरह की एक जनसभा के दौरान भट्टाचार्य थोड़ी देर तक ही वहां रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण सभा को संबोधित नहीं कर सके थे।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी और आईएसएफ के अब्बास सिद्दीकी रविवार की रैली में मुख्य वक्ता होंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजद नेता तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस और वाम दलों के प्रदेश स्तर के नेता भी इसमें शामिल होंगे।

राजद, पश्चिम बंगाल में वाम-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि किसी समय प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस और वाम मोर्चा कोलकाता में पहली बार एक संयुक्त रैली करने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buddhadeb Bhattacharya will not attend the brigade rally due to poor health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे