उन्‍नाव में दलित किशोरियों की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर बसपा का सदन से बहिर्गमन

By भाषा | Published: February 19, 2021 07:46 PM2021-02-19T19:46:01+5:302021-02-19T19:46:01+5:30

BSP's walkout from the House on the issue of suspected death of Dalit teenagers in Unnao | उन्‍नाव में दलित किशोरियों की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर बसपा का सदन से बहिर्गमन

उन्‍नाव में दलित किशोरियों की संदिग्ध मौत के मुद्दे पर बसपा का सदन से बहिर्गमन

लखनऊ, 19 फरवरी विधानसभा में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने उन्‍नाव में दो दलित किशोरियों की संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सरकार के जवाब से असंतुष्‍ट होकर सदन से बहिर्गमन किया।

बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने उन्‍नाव जिले के असोहा थाने के बबुरहा गांव में दो दलित किशोरियों की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत और एक अन्य के गंभीर हालत में मिलने के मामले में सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की।

वर्मा ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई नहीं की।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि मृत दोनों किशोरियों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है और चोट का कोई निशान नहीं मिला है।

उन्‍होंने कहा कि इस मामले में जांच के लिए छह टीम लगाई गई हैं और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

खन्‍ना के जवाब से असंतुष्‍ट बसपा के दल नेता लालजी वर्मा ने सरकार पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के सदस्‍यों के साथ बहिर्गमन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSP's walkout from the House on the issue of suspected death of Dalit teenagers in Unnao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे