BSP विधायक ने मायावती को कटघरे में किया खड़ा, कहा- जो सबसे ज्यादा पैसे देता है उसे देती है हमारी पार्टी टिकट

By रामदीप मिश्रा | Published: August 1, 2019 08:38 PM2019-08-01T20:38:18+5:302019-08-01T20:38:18+5:30

राजेंद्र गुड्डा ने आगे कहा कि पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। पार्टियों में पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है। 

BSP MLA Rajendra Gudha alligations on ticket distribution with more money | BSP विधायक ने मायावती को कटघरे में किया खड़ा, कहा- जो सबसे ज्यादा पैसे देता है उसे देती है हमारी पार्टी टिकट

Photo: ANI

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक राजेंद्र गुड्डा ने एक बयान देकर पार्टी सुप्रीमो मायवती को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनके बयान से सियासी तूफान खड़ा हो सकता है। दरअसल, राजेंद्र ने राष्ट्रमंडल परिषद द्वारा आयोजित करवाए गए सेमिनार में कहा है कि हमारी पार्टी ज्यादा पैसे देने वाले को टिकट देती है।

विधायक राजेंद्र गुड्डा ने सेमिनार ने कहा, 'हमारी बहुजन समाज पार्टी के अंदर पैसे लेकर टिकट दिया जाता है। जो पैसे ज्यादा दे देता है तो दूसरे का टिकट काटकर उसके दे दिया जाता है और तीसरा अगर उससे ज्यादा दे दे तो उसे टिकट मिल जाता है। इसका आपके पास क्या उपाय है?'

उनके इस बयान के बाद विधानसभा के अंदर मौजूद उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा इसका जवाब आपको सीधा मायावती से संपर्क करके लेना पड़ेगा।

 
राजेंद्र गुड्डा ने आगे कहा कि पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। पार्टियों में पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है। 

आपको बता दें कि कहा जाता है कि राजेंद्र गड्डा के सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गहरे संबंध हैं और अक्सर वह अशोक गहलोत की तारीफ करते नजर आते हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की कैबिनट में बदलाव होने वाले हैं और राजेंद्र को उम्मीद है कि सीएम गहलोत उन्हें मंत्रिपद की जिम्मेदारी सौंप सकते है। यही वजह हो सकती है कि उन्होंने इस तरह का बयान देकर सियासी दांव खेला हो। राजस्थान में बीएसपी के  6 विधायक हैं।

Web Title: BSP MLA Rajendra Gudha alligations on ticket distribution with more money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे