अदालत में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही

By भाषा | Published: August 16, 2021 09:10 PM2021-08-16T21:10:36+5:302021-08-16T21:10:36+5:30

BSP MLA Mukhtar Ansari speaks of threat to his life in court | अदालत में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही

अदालत में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही

मऊ सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी ने सोमवार को एक मुकदमे की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई के दौरान गंभीर आरोप लगाया कि उनकी हत्या के लिये पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी गयी है। अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि फर्जी एम्बुलेंस मामले में बसपा विधायक को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बाराबंकी की विशेष सत्र न्यायाधीश मौसमी मदेशिया की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए। सुमन ने बताया, ‘‘अंसारी ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या के लिये पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है। सूचना मिली है कि किसी को उनकी हत्या करने और इसके बदले में उसे पांच करोड़ रुपये देने को कहा गया है।’’ सुमन के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के सामने यह आशंका भी जताई कि जेल में उनकी हत्या की जा सकती है। गौरतलब है कि जबरन वसूली के एक मामले में अंसारी को गत 31 मार्च को पंजाब के मोहाली स्थित अदालत में पेश किया गया था। अंसारी को जिस एम्बुलेंस से लाया गया था, उस पर बाराबंकी की नंबर प्लेट लगी थी। जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका अलका राय और उनके कुछ सहयोगियों ने वर्ष 2013 में इस एम्बुलेंस का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कराया है। इस मामले में बाराबंकी की नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया, जिसमें मुख्तार अंसारी को साजिश और जालसाजी का आरोपी बनाया गया था। इस मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय, मो. सैयद मुजाहिद, राजनाथ यादव, आनंद यादव, शाहिद, सुरेंद्र शर्मा, अफरोज और एम्बुलेंस चालक सलीम को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अंसारी बांदा जेल में बंद है। इस मामले में अभी दो लोग फरार हैं, उन पर इनाम घोषित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSP MLA Mukhtar Ansari speaks of threat to his life in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे