हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने लोसुपा से तोड़ा चुनावी समझौता

By बलवंत तक्षक | Published: June 6, 2019 07:40 AM2019-06-06T07:40:47+5:302019-06-06T07:40:47+5:30

BSP breaks LSP before Haryana assembly elections | हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने लोसुपा से तोड़ा चुनावी समझौता

बसपा उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव भी अकेले लडे़गी।

Highlightsलोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर कुरु क्षेत्र से चुने गए थे. बसपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. मेघराज ने लोसुपा से चुनावी गठबंधन तोड़ने की जानकारी दी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा में पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) से चुनावी समझौता तोड़ लिया है. समझौते के मुताबिक चार महीने बाद अक्तूबर में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों को मिल कर लड़ने थे. इनमें राज्य की 90 सीटों में बसपा को 35 और लोसुपा को 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने थे. लेकिन यह समझौता चुनावों से पहले ही टूट गया.

समझौता टूटने की वजह लोकसभा चुनावों में दोनों ही पार्टियों का खराब प्रदर्शन रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से बसपा ने आठ और लोसुपा ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन इनमें से कोई भी नहीं जीत पाया.

बसपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. मेघराज ने लोसुपा से चुनावी गठबंधन तोड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि लोसुपा प्रमुख राजकुमार सैनी गठबंधन उम्मीदवारों के बजाये भाजपा की मदद कर रहे थे. इस भितरघात के कारण ही पार्टी ने समझौता खत्म करने का फैसला किया है. अब बसपा अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर कुरु क्षेत्र से चुने गए थे. थोड़े समय बाद ही उन्होंने भाजपा के प्रति विरोध का रु ख अख्तियार कर लिया. अपनी अलग पार्टी गठित की और बसपा से चुनावी समझौता कर लिया. इस बार उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा था.

समझौते के तहत विधानसभा चुनावों में उन्हें गठबंधन की तरफ से भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया जाने वाला था. तब ऐसी चर्चाएं थीं कि सैनी की अंदरखाते भाजपा से मिलीभगत है. अब बसपा ने भी यही आरोप लगाए हैं. 

इस बारे में राजकुमार सैनी का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ पता नहीं है. बसपा की हरियाणा इकाई को कोई दिक्कत हुई होगी, लेकिन फिर भी इस बारे में एक बार पार्टी सुप्रीमो मायावती से बात करेंगे. अगर समझौता टूटता है तो लोसुपा हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. 

Web Title: BSP breaks LSP before Haryana assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे