बीएसजी की वार्षिक अनुदान राशि दोगुनी की गई, श्रीनगर, जम्मू में प्रशिक्षण केंद्र के लिए मिलेगी भूमि

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:11 IST2021-04-02T20:11:22+5:302021-04-02T20:11:22+5:30

BSG's annual grant amount doubled, land to be provided for training center in Srinagar, Jammu | बीएसजी की वार्षिक अनुदान राशि दोगुनी की गई, श्रीनगर, जम्मू में प्रशिक्षण केंद्र के लिए मिलेगी भूमि

बीएसजी की वार्षिक अनुदान राशि दोगुनी की गई, श्रीनगर, जम्मू में प्रशिक्षण केंद्र के लिए मिलेगी भूमि

जम्मू, दो अप्रैल जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बीएसजी) को दी जाने वाली वार्षिक सहायता-अनुदान राशि को दोगुना किए जाने की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि उप राज्यपाल ने श्रीनगर एवं जम्मू के उपायुक्तों को बीएसजी को प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि जम्मू में बीएसजी पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने यह बातें कहीं।

इस दौरान उप राज्यपाल ने विभिन्न स्कूलों के कैडेट को राज्य पुरस्कार सम्मान पत्र भी दिए।

उप राज्यपाल जम्मू-कश्मीर बीएसजी के मुख्य संरक्षक भी हैं।

सिन्हा ने कहा, '' जम्मू-कश्मीर बीएसजी को अब 20 लाख रुपये की वार्षिक अनुदान राशि दी जाएगी जो कि पिछली अनुदान राशि से दोगुना है।''

समारोह के दौरान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड-19 महामारी के दौरान बीएसजी द्वारा चलाए गए अभियान से जुड़े लोगों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों और कैडेट द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSG's annual grant amount doubled, land to be provided for training center in Srinagar, Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे