पंजाब में देखा गया पाकिस्तान की ओर से फिर भेजा गया ड्रोन, BSF हुई सतर्क, स्थानीय लोगों को दी गई ये सलाह

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 10, 2019 09:20 IST2019-10-10T09:20:55+5:302019-10-10T09:20:55+5:30

पंजाबः सैनिकों को कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। वहीं, सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों ने सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को भी ड्रोन के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।

BSF spotted drone, which has entered from Pakistan side in Hussainiwala village of Punjab | पंजाब में देखा गया पाकिस्तान की ओर से फिर भेजा गया ड्रोन, BSF हुई सतर्क, स्थानीय लोगों को दी गई ये सलाह

File Photo

Highlightsपाकिस्तान की और से आने वाले ड्रोन को पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में देखा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते दिन बुधवार करीब 7:15 बजे काफी ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन को देखा है। कई स्थानीय नागरिको ने भी ड्रोन को देखा है। इसके बाद यह ड्रोन तुरंत ही वहां से ओझल भी हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पाकिस्तान की और से आने वाले ड्रोन को पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में देखा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते दिन बुधवार करीब 7:15 बजे काफी ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन को देखा है। वहीं, कई स्थानीय नागरिको ने भी ड्रोन को देखा है। इसके बाद यह ड्रोन तुरंत ही वहां से ओझल भी हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि सैनिकों को कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। वहीं, सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों ने सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को भी ड्रोन के बारे में जानकारी देने को कहा गया है। स्थानीय लोगों से सेना ने कहा है कि अगर वह जीरो लाइन पर कुछ भी असामान्य देखते हैं तो उसकी सूचना सैनिकों को दें। 


आपको बता दें कि अभी हाल ही में आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन भेजे गए थे। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान और जर्मनी आधारित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी मॉड्यूल का 22 सितंबर को भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पंजाब पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें केजेडएफ आतंकवादियों में बलवंत सिंह, आकाशदीप सिंह, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह शामिल थे। इन्हे पंजाब के तरन तारन जिले के चोला साहिब गांव से गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियारों और कम्युनिकेशन हार्डवेयर गिराये गए थे। पांच एके 47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 चक्र कारतूस, चीन में निर्मित .30 बोर की चार पिस्तौल, आठ मैग्जीन और 72 चक्र कारतूस, नौ हथगोले, पांच सेटेलाइट फोन तथा उनके अन्य उपकरण, दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट तथा दस लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गए थे। 

आतंकियों ने जो ड्रोन इस्तेमाल किए वह चीन थे। चीन के एक ड्रोन से करीब दस किलो तक वजन लाया गया था। कुल मिलाकर 80 किलो हथियार और गोला-बारूद लाए गए थे। आतंकी समूह पंजाब और आसपास के राज्यों में हमले की एक श्रृंखला शुरू करने की साजिश कर रहा था। 

Web Title: BSF spotted drone, which has entered from Pakistan side in Hussainiwala village of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे