नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ के एसआई शहीद

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:33 IST2020-11-13T19:33:48+5:302020-11-13T19:33:48+5:30

BSF SI martyred in firing from Pakistan near the Line of Control | नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ के एसआई शहीद

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ के एसआई शहीद

(कॉपी में सुधार के साथ रिपीट)

नयी दिल्ली, 13 नवंबर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक उप निरीक्षक शहीद जबकि एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एसआई राकेश डोभाल, बारामूला में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ की आर्टिलरी बैटरी में तैनात थे।

अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से (रिपीट से) की गई गोलीबारी में डोभाल घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गयी।

अधिकारियों ने कहा कि उसी अग्रिम चौकी पर तैनात कांस्टेबल वसु राजा गोलीबारी में घायल हो गए। उनके हाथ और गाल पर जख्म है।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की हालत स्थिर है।

अधिकारियों ने कहा, “उप निरीक्षक ने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने दुश्मन की ओर से भारी गोलीबारी का सामना किया। डोभाल उत्तराखंड के निवासी थे।”

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “संघर्ष विराम का उल्लंघन अब भी जारी है और बीएसएफ उसका प्रभावी रूप से जवाब दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF SI martyred in firing from Pakistan near the Line of Control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे