पाकिस्तान की मांग पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ के बीच बैठक जारी, चार दिन से जारी है सीजफायर का उल्लंघन

By स्वाति सिंह | Published: June 4, 2018 06:13 PM2018-06-04T18:13:31+5:302018-06-04T18:13:31+5:30

पाकिस्तान रेजर्स के अनुरोध पर भारत इस बैठक के लिए राजी हो गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच यह बैठक जारी है।

BSF, Pak Rangers to Hold Sector Commander-level Flag Meeting in Jammu kashmir | पाकिस्तान की मांग पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ के बीच बैठक जारी, चार दिन से जारी है सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान की मांग पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ के बीच बैठक जारी, चार दिन से जारी है सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू, 4 जून: जम्मू-कश्मीर लगातार चल रहे सीजफायर के उल्लंघन के बाद सोमवार को पाकिस्तान ने साथ सेक्टर कमांडर लेवल की बैठक जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान रेजर्स के अनुरोध पर भारत इस बैठक के लिए राजी हो गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच यह बैठक जारी है। इससे पहले 2003 के सीजफायर समझौते होने के चार दिन बाद ही पाकिस्तान ने फिर से उल्लंघनकिया था। गोलाबारी में बीएसएफ के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत दो जवान शहीद हो गए। 

बीते कुछ दिन पहले ही पुलवामा में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया था। जबकि एएनआई ने एक पुलवामा का वी‌डियो जारी किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आतंकी घटना में शामिल लोगों जब सुरक्षा बल की गाड़ी  लेकर जा रही ‌थी तो स्‍थानीय लोगों ने उन गाड़ियों पर पत्‍थरबाजी की। इतना ही नहीं, हाल ही में जम्मु कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था। जबकि पुलवामा में ही नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अब्दुल रशीद के घर को आतंकियों ने निशाना बनायाा था।

इंडिया टुडे के एक आंकड़े के मुताबिक यह बीते चार दिनों जम्मू कश्मीर में हुए छोटे-बड़े आतंकी हमलों में यह 14वां मामला है। रविवार को हुए एक आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पत्‍थरबाजी और सीजफायर की समस्या लगातार बनी हुई है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम संधि को दरकिनार करते हुए सीजफायर कर दिया था।
 

Web Title: BSF, Pak Rangers to Hold Sector Commander-level Flag Meeting in Jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे