बीएसएफ- पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘फ्लैग मीटिंग’ की, पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सौंपा

By भाषा | Published: November 24, 2020 08:57 PM2020-11-24T20:57:06+5:302020-11-24T20:57:06+5:30

BSF-Pak Rangers hold 'flag meeting' on international border, assigns body of Pakistani intruder | बीएसएफ- पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘फ्लैग मीटिंग’ की, पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सौंपा

बीएसएफ- पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘फ्लैग मीटिंग’ की, पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सौंपा

जम्मू, 24 नवंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अतंरराष्ट्रीय सीमा के करीब पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मंगलवार को ‘फ्लैग मीटिंग’ की और मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव रेंजर्स को सौंपा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ ने सांबा जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को सोमवार को मार गिराया था।

यह घटना चेक फकीरा सीमा चौकी के नजदीक उस समय हुई जब बीएसएफ जवानों ने सीमा पर संदिग्ध हरकत देखी जिसमें एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ सोमवार को सीमा पर सुरक्षा बाड़ के पास मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लौटाने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स के साथ सीमा चौकी संख्या-64 के नजदीक बैठक हुई।’’

उन्होंने बताया कि फ्लैग मीटिंग में बीएसएफ की ओर से 11 और पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से 15 जवानों ने हिस्सा लिया और इस दौरान बीएसएफ जवानों ने रेंजर्स से मारे गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान करने और संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिए की पहचान साबित करने वाले दस्तावेज दिए जाने के बाद घुसपैठिए का शव पावती लेकर पूरे सम्मान के साथ सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके के चमन खुर्द निवासी अब्दुल हमीद पुत्र रोजदीन के तौर पर की गई।

उल्लेखनीय है कि यह घटना कुछ दिन पहले सीमा पर 150 मीटर लंबी मिलने के बाद हुई है और संदेह की इस सुरंग का इस्तेमाल हाल में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने घुसपैठ करने के लिए किया था। हालांकि, चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF-Pak Rangers hold 'flag meeting' on international border, assigns body of Pakistani intruder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे