पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए बीएसएफ ने उठाया कदम, शुरू किया 'ऑपरेशन अलर्ट'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 5, 2018 11:28 IST2018-01-05T11:25:03+5:302018-01-05T11:28:40+5:30

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने इस अलर्ट के बारे में बताया है।

BSF Launches Operation Alert Along 200 Km Border To Curb Terrorist Movement | पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए बीएसएफ ने उठाया कदम, शुरू किया 'ऑपरेशन अलर्ट'

पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए बीएसएफ ने उठाया कदम, शुरू किया 'ऑपरेशन अलर्ट'

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पर घुसपैठ के लिए आतंकवादियों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जम्मू और कश्मीर में करीब 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘ऑपरेशन अलर्ट’ शुरू किया है। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने इस अलर्ट के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी खबरें थीं कि आतंकवादी हलचल कर रहे हैं और इसी के अनुरूप हमने सीमा पर ‘ऑपरेशन अलर्ट’ घोषित किया। 

बीएसएफ ने शहीद हेड कांस्टेबल राधा पदा हाजरा के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स के स्राइपर की फायरिंग में उनकी मौत हो गई थी।उन्होंने कहा,‘सतर्कता के कारण से वे इस तरह की हरकत (स्राइपर फायरिंग) कर रहे हैं।



 

बीएसएफ का नैतिक बल बेहद ऊंचा है और आगे भी ऐसा बना रहेगा।' उन्होंने कहा कि बीएसएफ का प्रयास सीमा पर शांति बरकरार रखने का है लेकिन पाकिस्तान हमेशा शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि पाक के इन्हीं हरकतों की वजह से उन्हें अपने एक जवान की शहादत झेलनी पड़ी।

 बुधवार की घटना पर बाच करते हुए आईजी ने कहा, ‘यह जवान अग्रिम चौकी पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था और पाकिस्तान की तरफ से चार-पांच गोलियां चलाई गईं। इनमें से एक गोली जवान को लग गई।’ इसके बाद स्वचालित हथियारों से फायरिंग की गयी, इसकी सूचना मिलते ही बीएसएफ ने सख्त जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान को जानमाल का भारी नुकसान हुआ।  उन्होंने बताया भारत हर तरह से पाक को जवाब देने को तैयार है।

Web Title: BSF Launches Operation Alert Along 200 Km Border To Curb Terrorist Movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे