पाकिस्तान को जवाब देने के लिए बीएसएफ ने उठाया कदम, शुरू किया 'ऑपरेशन अलर्ट'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 5, 2018 11:28 IST2018-01-05T11:25:03+5:302018-01-05T11:28:40+5:30
बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने इस अलर्ट के बारे में बताया है।

पाकिस्तान को जवाब देने के लिए बीएसएफ ने उठाया कदम, शुरू किया 'ऑपरेशन अलर्ट'
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पर घुसपैठ के लिए आतंकवादियों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जम्मू और कश्मीर में करीब 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘ऑपरेशन अलर्ट’ शुरू किया है। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने इस अलर्ट के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी खबरें थीं कि आतंकवादी हलचल कर रहे हैं और इसी के अनुरूप हमने सीमा पर ‘ऑपरेशन अलर्ट’ घोषित किया।
बीएसएफ ने शहीद हेड कांस्टेबल राधा पदा हाजरा के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स के स्राइपर की फायरिंग में उनकी मौत हो गई थी।उन्होंने कहा,‘सतर्कता के कारण से वे इस तरह की हरकत (स्राइपर फायरिंग) कर रहे हैं।
#WATCH Indian Army launched a massive search operation to locate live bombs and IEDs along LoC in Rajouri's Nowshera sector,J&K (Jan 4) pic.twitter.com/xrbnjjYqQX
— ANI (@ANI) 5 January 2018
बीएसएफ का नैतिक बल बेहद ऊंचा है और आगे भी ऐसा बना रहेगा।' उन्होंने कहा कि बीएसएफ का प्रयास सीमा पर शांति बरकरार रखने का है लेकिन पाकिस्तान हमेशा शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि पाक के इन्हीं हरकतों की वजह से उन्हें अपने एक जवान की शहादत झेलनी पड़ी।
बुधवार की घटना पर बाच करते हुए आईजी ने कहा, ‘यह जवान अग्रिम चौकी पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था और पाकिस्तान की तरफ से चार-पांच गोलियां चलाई गईं। इनमें से एक गोली जवान को लग गई।’ इसके बाद स्वचालित हथियारों से फायरिंग की गयी, इसकी सूचना मिलते ही बीएसएफ ने सख्त जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान को जानमाल का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया भारत हर तरह से पाक को जवाब देने को तैयार है।