बीएसएफ ने पांच बांग्लादेशियों को बीजीबी के हवाले किया
By भाषा | Updated: August 8, 2021 12:38 IST2021-08-08T12:38:35+5:302021-08-08T12:38:35+5:30

बीएसएफ ने पांच बांग्लादेशियों को बीजीबी के हवाले किया
धुबरी (असम), आठ अगस्त पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान पकड़े गए 10 में से पांच बांग्लादेशियों को सद्भावना के तहत बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हवाले कर दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि उचित सत्यापन के बाद शनिवार शाम पांच बांग्लादेशियों को बीजीबी को सौंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि कल शाम बीएसएफ के गुवाहाटी फ्रंटियर की 192वीं बटालियन ने जिले में सब्री सीमा चौकी के पास से पांच बच्चों, चार महिलाओं और एक पुरुष समेत 10 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।
बीएसएफ ने कहा कि शेष पांच बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की कार्रवाई के लिए कूचबिहार की स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।