बीएसएफ ने व्यक्ति को पाकिस्तान रेंजर को सौंपा
By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:31 IST2021-11-28T20:31:30+5:302021-11-28T20:31:30+5:30

बीएसएफ ने व्यक्ति को पाकिस्तान रेंजर को सौंपा
अमृतसर, 28 नवंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सद्भावनापूर्ण रुख दिखाते हुए अनजाने में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए एक व्यक्ति को पाकिस्तानी रेंजर को सौंप दिया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली। पाकिस्तानी नागरिक 26 नवंबर को गुरदासपुर सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।
बयान में बताया गया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि व्यक्ति गलती से भारतीय क्षेत्र में आ गया था। उसके पास कोई भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई। पाकिस्तान रेंजर के आग्रह पर उसे शनिवार को उन्हें सौप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।