बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

By भाषा | Updated: September 17, 2021 21:44 IST2021-09-17T21:44:54+5:302021-09-17T21:44:54+5:30

BSF DG reviews security scenario along International Border in Jammu | बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

जम्मू, 17 सितंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां भारत-पाक सीमा पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया तथा सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गत 25 अगस्त को बीएसएफ महानिदेशक का पद संभालने के बाद यह सिंह का जम्मू के सीमांत क्षेत्र का पहला दौरा है। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के अपने दो दिन के दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचे थे।

सिंह ने बृहस्पतिवार को सांबा और कठुआ सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों का दौरा किया तथा हालात की समीक्षा की।’’

बीएसएफ महानिदेशक बल के साथ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल और अन्य अधिकारी थे।

जामवाल ने बीएसएफ महानिदेशक को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य में आर एस पुरा तथा अरनिया सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन की जटिलताओं से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि महानिदेशक ने बीएसएफ जवानों की तैनाती की भी समीक्षा की।

सिंह ने आर एस पुरा और अरनिया सीमावर्ती क्षेत्रों के आइक नाला, फलकू नाला और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया तथा यूनिट कमांडरों से बातचीत की।

महानिदेशक ने ‘सैनिक सम्मेलन’ के माध्यम से जवानों से संवाद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF DG reviews security scenario along International Border in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे