BSEB Intermediate Result 2018: टेंशन से बचें बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र, जल्द होगा biharboard.ac.in पर रिजल्ट जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 5, 2018 08:29 AM2018-06-05T08:29:51+5:302018-06-05T15:30:17+5:30

BSEB Intermediate Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड आज इंटरमीडिएट कक्षा के रिजल्ट जारी करने वाले हैं। यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

BSEB Intermediate Result 2018: BSEB 12th Board Result, BSEB Board 12th Result 2018 Today on biharboard.ac.in | BSEB Intermediate Result 2018: टेंशन से बचें बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र, जल्द होगा biharboard.ac.in पर रिजल्ट जारी

BSEB Intermediate Result 2018

पटना, 5 जून: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं के सर पर रिजल्ट का टेंशन सता रहा होगा। अगर छात्र टेंशन से बचना चाहते हैं तो उन्हें ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए। बता दें कि जल्द बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेयरमैन आनंद किशोर जारी करेंगे। यह रिजल्ट आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।  

इन आसान तरीके से देखें (BSEB Bihar Board 12th Result 2018) रिजल्ट 

1.  मैट्रिक व इंटरमीडिएट के छात्र बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
2.  होम स्क्रीन पर रिजल्ट ( BSEB 12th  Intermediate Board Result 2018) का ऑप्शन दिखेगा।
3.  इसके बाद इंटर के छात्र (BSEB 12th Board Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
4.  स्क्रीन पर मौजूद रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके।

ऐसे बचें टेंशन-  

1.अभिभावक कभी भी बच्चो को एग्जाम के लिए प्रेशर ना दें। उनको यह बताए रहे कि उनको बस म्हणत करना है चाहे उसके बाद परिणाम जो भी हो, आप उसको ख़ुशी-खुशी अपना लेंगे।

2. यह हर अभिभावक की गलती है वो अपने बच्चों की तुलना हमेशा किसी और के बच्चों से करते हैं। यह बात बच्चों में हीं भावना भरती है और उनको नकारात्मक बनती है। इस व्यवहार से ज़रूर बचें।

3. हर असफलता हमेशा के लिए नहीं रहती, थोड़ी सी कोशिश से उस असफलता को सफलता में परिवर्तित किया जा सकता है। इसलिए खुद सकारात्मक रहे और अपने बच्चो को भी असफलता की स्थिति में सकारात्मक रहने की शिक्षा दें ।

4.  याद रखें बच्चों को इस माहौल में सबसे ज्यादा ज़रुरत अपने माता - पिता की होती है. अगर आप उनके साथ खड़े नहीं रहे तो वो टूट सकते हैं।

हर असफलता, सफलता की एक नहीं इबारत होती है। कभी भी एक एग्जाम को जीवन मृत्यु का प्रश्न नहीं बना लेना चाहिए। खुद पॉज़िटिव रहिये और बच्चों को भी ऐसा माहौल दीजिये जो उनको अगली बार बेहतर करने को प्रेरित करे।

Web Title: BSEB Intermediate Result 2018: BSEB 12th Board Result, BSEB Board 12th Result 2018 Today on biharboard.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे