कर्नाटक फ्लोर टेस्टः ढाई दिन के सीएम पर लोगों ने इस तरह लिए मजे, बिहार की दिलाई याद
By स्वाति सिंह | Updated: May 19, 2018 17:06 IST2018-05-19T17:02:40+5:302018-05-19T17:06:37+5:30
कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद एक के बाद एक आम जनता के रिएक्शन आ रहे हैं।

कर्नाटक फ्लोर टेस्टः ढाई दिन के सीएम पर लोगों ने इस तरह लिए मजे, बिहार की दिलाई याद
बेंगलुरु, 19 मई: कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। एक के बाद एक आम जनता के रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और जेडीएस के लिए बधाइयों का तांता लग गया है। वहीं बीजेपी के स्पोटर्स ने इसे बिहार विधानसभा की याद दिलाते हुए पार्टियों पर तंज कसा है।
एक ने लिखा है कि 'भक्तों को अब मान लेना चाहिए की बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी पर उदास मत होना बिहार याद है न!' गौरतलब है कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के समर्थन में बनी सरकार को गिराकर बीजेपी ने सत्ता पर अधिकार जमाया था।
भक्तों को अब मान लेना चाहिए
— अभिषेक सिंह बघेल (@Abhishek214ji) May 19, 2018
की बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी
पर उदास मत होना बिहार याद है न! 😂😂#KarnatakaFloorTest@BJP4India@yadavtejashwi@BJPcentralmedia@MisaBharti@yadavakhilesh@ArvindKejriwal@LambaAlka@s_sunilkumar121@aajtak@ZeeBiharNews@RJDforIndia
वहीं एक तरफ येदियुरप्पा का मजाक बनाते हुए लिखा है कि 'सिर्फ दो दिन के सीएम। '
CM of #Karnataka just for 2 days.#KarnatakaVerdict#KarnatakaFloorTestpic.twitter.com/0s0Cxjn7QN
— Muthukumar முத்து (@muthukumar10) May 19, 2018
'राम भगवान ने पहले ही संकेत दिए थे कि ये सरकार ज्यादा नही चलेगी फिर भी भक्त जबरदस्ती सरकार बनाने चले थे' यह लिखते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे एक मंज पर कुर्सी पर बैठते हुए गिर जाते है।
राम भगवान ने पहले ही संकेत दिए थे कि ये सरकार ज्यादा नही चलेगी फिर भी भक्त जबरदस्ती सरकार बनाने चले थे 😂😂😂😂#KarnatakaFloorTestpic.twitter.com/i9yj5vo6wn
— Navnit Jain (@navnitjain_IYC) May 19, 2018
'कांग्रेस+जेडीएस की सरकार 2019 में गिर जाएगी फिर ये दोनों क्या मुँह लेकर जनता के सामने वोट मांगने जायेंगे???'
आज बहुत शर्मनाक दिन है की एक पार्टी जो जनता द्वरा पूरी तरह से रिजेक्टेड है और वह केवल 37 सीट लाकर सरकार बनाएगी।
A shameful day for this Nation .
— Bhupesh Dave (@Bhupesh_live) May 19, 2018
A party who totally rejected by public and got only 37 seats , 16 % votes , Now a member of this part going to become CM. So this is our constitution ?? #KarnatakaFloorTest
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश करने के बाद इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ 15 मई से कर्नाटक में चल रहा सियासी घमासान थम गया है। येदियुरप्पा के इस्तीफा देते ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टल गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को साल 2013 की 40 सीटों की तुलना में 104 सीटें तक पहुंचाई। जबकि कांग्रेस और जनता पार्टी सेक्यूलर (जेडीएस) दोनों ही की सीटें कम हुई। इससे साफ होता है कि कर्नाटक की जनता प्रदेश में बीजेपी की सरकार लाना चाहती है।