सहारनपुर में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

By भाषा | Updated: August 10, 2021 16:41 IST2021-08-10T16:41:43+5:302021-08-10T16:41:43+5:30

Brother killed brother in dispute over mobile phone in Saharanpur | सहारनपुर में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

सहारनपुर में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

सहारनपुर (उप्र),10 अगस्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक ने कथित तौर पर मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में अपने भाई की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के थाना गंगोह के अन्तर्गत फतेहपुर ढोला गांव का निवासी फरमान (30) ईद से तीन दिन पहले अपने लिये मोबाइल खरीदकर लाया था और तभी से उसका छोटा भाई रहमान (16) भी अपने लिये फोन मांग रहा था।

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर रहमान ने झगड़े के समय उसके पास पड़ा फावड़ा अपने भाई के सिर पर मार दिया, जिससे फरमान की मौके पर ही मौत हो गई। फरमान की मौत के बाद रहमान ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिए थे।

शर्मा ने बताया कि सोमवार रात आसपास रहने वाले लोगों ने रहमान के घर से दुर्गन्ध आने की शिकायत पुलिस में की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कमरे में खुदाई कराई तो वहां से अवशेष बरामद हुए।

शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान रहमान ने अपने भाई की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother killed brother in dispute over mobile phone in Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे