चित्रकूट में देवर और भाभी ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:07 IST2021-09-07T17:07:36+5:302021-09-07T17:07:36+5:30

brother-in-law and sister-in-law commit suicide in chitrakoot | चित्रकूट में देवर और भाभी ने आत्महत्या की

चित्रकूट में देवर और भाभी ने आत्महत्या की

चित्रकूट (उप्र), सात सितंबर चित्रकूट जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के कसहाई गांव में देवर और उसकी भाभी ने अपने ही घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस मंगलवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गयी। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कसहाई गांव में पुलिस ने मंगलवार सुबह सुखेन्द्र (38) को घर में फांसी से लटका पाया और उसकी भाभी गिरिजा देवी (42) का शव चारपाई पर पड़ा था।

उन्होंने बताया कि गिरिजा देवी के पति जगदेव की चार साल पहले मौत हो गयी थी। वह अपने पांच बच्चों समेत घर में अपने देवर सुखेन्द्र के साथ रहती थी। एसएचओ ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच पहले विवाद हुआ होगा, इसके बाद सुखेन्द्र ने फांसी लगा ली और गिरिजा ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।"

एक सवाल के जवाब में त्रिपाठी ने कहा, "ऐसा भी हो सकता है कि पहले सुखेन्द्र ने गला दबाकर गिरिजा की हत्या की हो और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की हो। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: brother-in-law and sister-in-law commit suicide in chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे