आगरा में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत
By भाषा | Updated: November 27, 2021 00:42 IST2021-11-27T00:42:22+5:302021-11-27T00:42:22+5:30

आगरा में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत
आगरा (उप्र), 26 नवंबर आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात बहन और भाई की एक ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना एत्माद्दौला के हनुमान नगर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार बृहस्पतिवार रात को वह बहन अर्चना के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। रात दो बजे सर्विस रोड पार करते समय रामबाग की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इसमें अर्चना की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अमित कुमार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई ।
थाना एत्माद्दौला के निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि ट्रक के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।