केरल में ब्रिट्टास एवं शिवदासन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया

By भाषा | Published: April 19, 2021 06:16 PM2021-04-19T18:16:01+5:302021-04-19T18:16:01+5:30

Brittas and Shivdasan filed papers for Rajya Sabha elections in Kerala | केरल में ब्रिट्टास एवं शिवदासन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया

केरल में ब्रिट्टास एवं शिवदासन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया

तिरुवनंतपुरम (केरल), 19 अप्रैल वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के प्रत्याशियों -जॉन ब्रिट्टास और वी शिवदासन ने 30 अप्रैल को राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

कैरली न्यूज के प्रबंध निदेशक ब्रिट्टास और माकपा की केरल प्रदेश समिति के सदस्य शिवदासन ने यहां केरल विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया।

एलडीएफ के संयोजक और प्रदेश माकपा कार्यकारी सचिव ए विजयराघवन एवं भाकपा प्रदेश सचिव कनम राजेंद्र इस मौके पर मौजूद थे।

सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) राज्य में क्रमश: दो और एक सदस्य को भेज पायेंगे।

तीन दशक से अधिक समय से वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्य कर चुके ब्रिट्टास मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के मीडिया सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे थे जबकि शिवदासन मार्क्सवादी पार्टी की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं।

केरल से 21 अप्रैल को राज्यसभा की तीन सीटें रिक्त हो जाएंगी और राज्यसभा सदस्यों --माकपा के के के रागेश, कांग्रेस के वायलार रवि एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पी वी अब्दुल वहाब का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brittas and Shivdasan filed papers for Rajya Sabha elections in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे