'अंग्रेजों को जैसे गणेशोत्सव पर दिक्कत थी, वैसे ही आज कांग्रेस को', CJI के घर पूजन विवाद पर बोले PM नरेंद्र मोदी
By आकाश चौरसिया | Published: September 17, 2024 04:10 PM2024-09-17T16:10:03+5:302024-09-17T16:24:14+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिटिर्श के समय लोगों को गणेशोत्सव पर दिक्कत थी और आज देश में देखने को मिल रहा। कांग्रेस और उसका पारिस्थितिकी तंत्र निराश है क्योंकि मैंने गणेश पूजा में भाग लिया। कर्नाटक में इन लोगों ने गणेश की मूर्ति को सलाखों के पीछे डाल दिया और ये नफरत देश के लिए खतरनाक है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ के घर पर शामिल होने पर मचे बवाल के बाद आज उसका जवाब दिया है। आज अपने 74 वें जन्मदिन पर पीएम ने ओडिशा की रैली में कहा कि कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम पूरी तरह से अपनी लोकसभा चुनाव में मिली हार की चिढ़न को लेकर इस तरह अपना दर्द बयान कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव सिर्फ हमारे विश्वास भर तक ही नहीं, उसके आगे भी बहुत कुछ है।
प्रधानमंत्री ने रैली में कहा, देश में इसका स्वतंत्रता से ही बहुत महत्वपूर्ण रोल रहा है। ब्रिटिर्श के समय जातियों के नाम पर हमें बांटा गया। लोक मान्य तिलक ने सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव का आयोजन कर देश को जागृत किया। आज हर कोई बिना किसी भेदभाव के गणेश उत्सव में भाग लेता है।
"British had problems with Ganesh Utsav, now Congress is agitated": PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/CBCY2e7HlF#NarendraModi#GaneshUtsav#Congresspic.twitter.com/n1Kmm2kd90
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिटिर्श के समय लोगों को गणेशोत्सव पर दिक्कत थी और आज देश में देखने को मिल रहा। कांग्रेस और उसका पारिस्थितिकी तंत्र निराश है क्योंकि मैंने गणेश पूजा में भाग लिया। कर्नाटक में इन लोगों ने गणेश की मूर्ति को सलाखों के पीछे डाल दिया और ये नफरत देश के लिए खतरनाक है।
सीजेआई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास द्वारा 11 सितंबर को अपने घर पर मोदी का स्वागत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जाने के कुछ घंटों बाद विवाद खड़ा हो गया। पीएम मोदी का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर कुछ भी असामान्य नहीं है, क्योंकि पहले भी प्रधानमंत्रियों ने इफ्तार पार्टियों की मेजबानी की है।