पहलवानों द्वारा धरना-प्रदर्शन खत्म करने पर बोले बृज भूषण शरण सिंह- अदालत अपना काम करेगी

By मनाली रस्तोगी | Published: June 26, 2023 01:55 PM2023-06-26T13:55:55+5:302023-06-26T13:56:56+5:30

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का मामला अब अदालत में है जो अपना काम करेगी।

Brij Bhushan after wrestlers withdraw protest against him court will do its work | पहलवानों द्वारा धरना-प्रदर्शन खत्म करने पर बोले बृज भूषण शरण सिंह- अदालत अपना काम करेगी

पहलवानों द्वारा धरना-प्रदर्शन खत्म करने पर बोले बृज भूषण शरण सिंह- अदालत अपना काम करेगी

Highlightsसिंह ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि यह अभी अदालत के विचाराधीन है।उन्होंने कहा कि मामला अदालत में है और अदालत अपना काम करेगी।विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने एक जैसे ट्वीट में कहा कि लड़ाई अब सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में लड़ी जाएगी।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का मामला अब अदालत में है जो अपना काम करेगी। सिंह ने एएनआई से कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि यह अभी अदालत के विचाराधीन है। मामला अदालत में है और अदालत अपना काम करेगी।"

यह टिप्पणी तब आई जब प्रदर्शनकारी पहलवानों ने यह कहते हुए उनके खिलाफ अपना विरोध वापस लेने की घोषणा की कि सरकार ने सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने का अपना वादा पूरा कर दिया है। शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने एक जैसे ट्वीट में कहा कि लड़ाई अब सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में लड़ी जाएगी।

मलिक ने रविवार को ट्विटर पर कहा कि न्याय मिलने तक लड़ाई अब सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में लड़ी जाएगी। तीनों पहलवानों ने कहा कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख के होने वाले चुनाव का इंतजार करेंगे, जो सरकार के वादे के अनुसार 11 जुलाई को होना है। पहलवानों ने कहा, "चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार के वादे के अनुसार 11 जुलाई को चुनाव होना है। हम वादे पर अमल का इंतजार करेंगे।"

Web Title: Brij Bhushan after wrestlers withdraw protest against him court will do its work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे