ब्रिगेडियर लिद्दर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, राजनाथ, डोभाल ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:32 IST2021-12-10T16:32:57+5:302021-12-10T16:32:57+5:30

Brigadier Lidder was cremated with full military honors, Rajnath, Doval paid their last respects | ब्रिगेडियर लिद्दर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, राजनाथ, डोभाल ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

ब्रिगेडियर लिद्दर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, राजनाथ, डोभाल ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर का शुक्रवार को यहां बरार स्क्वेयर श्मशानघाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिद्दर की पार्थिव देह पर शुक्रवार सुबह पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली छावनी में बरार स्क्वेयर पर रखा गया था। कई वरिष्ठ रक्षा कर्मियों ने भी ब्रिगेडियर लिद्दर को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

तमिलनाडु में बुधवार को सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।

ब्रिगेडियर लिद्दर की पत्नी गीतिका लिद्दर ने अंतिम संस्कार के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस वक्त वह गर्व से अधिक दु:ख महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी लंबा जीवन बिताना है, लेकिन यदि ईश्वर की यही इच्छा है, तो हम ऐसे ही जिएंगे। हम नहीं चाहते थे कि वह ऐसे वापस आएं।’’

उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर लिद्दर एक बहुत अच्छे पिता थे और उनकी बेटी को उनकी बहुत याद आएगी।

गीतिका ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी क्षति है।’’

ब्रिगेडियर लिद्दर की बेटी आशना लिड्डर ने कहा कि वह 17 वर्ष की हैं और वह अपने पिता के साथ बताए इन 17 वर्षों की सभी अच्छी यादों को संजोकर रखेंगी।

आशना ने कहा, ‘‘मुझे इस बात का संतोष है कि उन्हें पीड़ा नहीं झेलनी पड़ी। यह राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पिता एक नायक थे।’’

उन्होंने कहा कि उनके पिता एक खुशमिजाज व्यक्ति थे और उनके सबसे अच्छे मित्र थे।

आशना ने कहा, ‘‘वह न केवल मुझमें, बल्कि हर व्यक्ति में जोश भरा करते थे। वह एक महान प्रेरक व्यक्ति थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डर लग रहा है, क्योंकि मेरे पिता ने मुझे वाकई बहुत लाड़- प्यार दिया।’’

26 जून,1969 को जन्मे ब्रिगेडियर लिद्दर जनवरी 2021 से सीडीएस के रक्षा सहायक थे। उन्हें दिसंबर 1990 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स (जेएकेआरआईएफ) में शामिल किया गया था और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल के तौर पर कांगो में जेएकेआरआईएफ की एक बटालियन की कमान संभाली थी। उन्होंने भारत की उत्तरी सीमाओं पर भी एक ब्रिगेड की कमान संभाली थी।

ब्रिगेडियर लिद्दर ने सैन्य संचालन निदेशालय के निदेशक और कजाखस्तान में रक्षा सहायक के रूप में भी सेवाएं दीं। मेजर जनरल रैंक के लिए स्वीकृत ब्रिगेडियर लिद्दर एक डिवीजन की कमान संभालने वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brigadier Lidder was cremated with full military honors, Rajnath, Doval paid their last respects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे