'मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे....' ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कुछ ऐसे याद कर पिता को दी श्रद्धांजलि

By आजाद खान | Updated: December 10, 2021 17:12 IST2021-12-10T17:06:38+5:302021-12-10T17:12:30+5:30

ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की बेटी आसना ने अपने पापा को हीरो बताया और कहा कि वे उनके सबसे बड़े मोटिवेटर हैं। बता दें कि आज दिल्ली कैंटर के बरार स्क्वैयर में ब्रिगेडियर लिड्डर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई है।

brigadier liddar daughter aasna liddar termed his father her hero and motivator in delhi | 'मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे....' ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कुछ ऐसे याद कर पिता को दी श्रद्धांजलि

'मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे....' ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कुछ ऐसे याद कर पिता को दी श्रद्धांजलि

Highlightsआसना लिड्डर अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद भावुक हो गई थी। उन्होंने अपने पिता को एक अच्छा इंसान बताया है। ब्रिगेडियर का हाल में ही प्रमोशन भी होने वाला था।

भारत: ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की बेटी आसना लिड्डर ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर उन्हें बहुत याद किया। आसना ने अपने पिता को एक हीरो बताया और कहा कि उनके लिए सबसे बड़े मोटिवेटर उनके पिता हैं जिन्हें वह कभी नहीं भूलेगी। उसने अपने पिता को अपना बेस्ट फ्रेंड भी बताया। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गवाने वालों में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे। ब्रिगेडियर की पत्नी और बेटी ने उन्हें शुक्रवार को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि जल्द ही ब्रिगेडियर का प्रमोशन भी होने वाला था।

क्या कहा आसना ने  

आसना अपने पिता को याद करते हुए कहा, 'मैं 17 साल की होने वाली हूं। मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे। ये एक राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे। वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।'

ब्रिगेडियर के पत्नी ने कुछ ऐसे याद किया पति को 

अपने पति को याद करते हुए ब्रिगेडियर की पत्नी गीतिका लिड्डर ने कहा, 'इसस रूप में तो हम उनके आने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.. ऐसा होना नहीं चाहिए था.. लेकिन सैनिक की पत्नी हूं.. उन्हें हंसते हुए विदा किया..अभी कल ही तो वो आने वाले थे...।'

आसना ने बताया देश के लिए बताया बड़ा नुकसान 

बता दें कि आसना अपने पिता को याद करते हुए ब्रिगेडियर की बेटी आसना भावुक हो गई थी। उसने पिता के शहीद होने को उन्होंने देश का बड़ा नुकसान बताया है। आपको बता दें कि बेटी अहाना और पत्नी को छोड़कर गए लिड्डर का हाल ही में मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन भी होने वाला था।
 

Web Title: brigadier liddar daughter aasna liddar termed his father her hero and motivator in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे