ऋषिगंगा नदी पर बना पुल यातायात के लिए खुला

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:07 IST2021-03-05T23:07:39+5:302021-03-05T23:07:39+5:30

Bridge over Rishiganga River opened for traffic | ऋषिगंगा नदी पर बना पुल यातायात के लिए खुला

ऋषिगंगा नदी पर बना पुल यातायात के लिए खुला

देहरादून, पांच मार्च चमोली जिले के रैंणी क्षेत्र में ऋषिगंगा नदी पर बने नए बेली ब्रिज को शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया गया जिससे पिछले माह आई प्राकृतिक आपदा के बाद से मुख्य भाग से कट गए क्षेत्र के 13 गांवों का संपर्क पुन: बहाल हो गया।

200 फुट स्पान वाले इस बेली ब्रिज को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने तैयार किया है। इस पुल की वहन क्षमता 30 टन है।

बीआरओ की शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता एएस राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि बेली ब्रिज का काम 25 फरवरी को शुरू किया गया था जिसे 20 मार्च की समयसीमा से 15 दिन पहले पूरा करने के लिए 250 मजदूर व बीआरओ के 25 अभियंता दिन—रात जुटे रहे।

सात फरवरी को ऋषिगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ से ऋषिगंगा तथा आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मची थी जिसमें कई सड़कें और पुल भी बह गए थे और इससे नदी के दूसरी तरफ बसे 13 गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bridge over Rishiganga River opened for traffic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे