दुल्हन के चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या
By भाषा | Updated: June 16, 2021 12:01 IST2021-06-16T12:01:07+5:302021-06-16T12:01:07+5:30

दुल्हन के चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या
प्रतापगढ़ (उप्र), 16 जून प्रतापगढ़ जिले के सराय शेर खां लोहंगतारा गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुल्हन के चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय शेर खां लोहंगतारा गांव में कोटेदार निगम सिंह की बेटी की मंगलवार रात शादी थी। इसी बीच, द्वार पूजा के समय आतिशबाजी के दौरान किसी ने दुल्हन के चचेरे भाई प्रेम सिंह (38) को गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल सिंह को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस संबंध में गांव के विवेक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।