ब्रिक्स शेरपाओं ने समूह के शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: September 8, 2021 01:13 IST2021-09-08T01:13:12+5:302021-09-08T01:13:12+5:30

BRICS Sherpas review preparations for group summit | ब्रिक्स शेरपाओं ने समूह के शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

ब्रिक्स शेरपाओं ने समूह के शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली, सात सितंबर ब्रिक्स के शेरपाओं ने मंगलवार को पांच देशों के समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की, जिसकी मेजबानी भारत नौ सितंबर को करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और बैठक में अफगानिस्तान के नवीनतम घटनाक्रम पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

ब्रिक्स दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों को एक साथ एक मंच पर लाता है, जो वैश्विक आबादी का 41 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के 16 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "तीसरी ब्रिक्स शेरपाओं और सूस शेरपाओं की बैठक सात सितंबर को भारत की अध्यक्षता में बुलाई गई है।"

बैठक की अध्यक्षता भारत के ब्रिक्स शेरपा संजय भट्टाचार्य ने की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ब्रिक्स शेरपाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नौ सितंबर को होने वाले आगामी 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BRICS Sherpas review preparations for group summit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे