पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने और एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बीते साल हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

By स्वाति सिंह | Published: July 7, 2020 05:18 PM2020-07-07T17:18:55+5:302020-07-07T17:38:39+5:30

पिछले हफ्ते एनआईए ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम निवासी  मोहम्मद इकबाल राथेर (25) ने अप्रैल, 2018 में घुसपैठ कर जम्मू क्षेत्र में पहुंचे जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक की आवाजाही में कथित रूप से मदद की थी।

Breaking News: NIA arrested seventh person in Pulwama attack on CRPF convoy | पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने और एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बीते साल हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

एनआईए ने पिछले साल पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में सातवें व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Highlightsपुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले मामले में एनआईए ने सोमवार को और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Pulwama Terror Attack: पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पिछले साल फरवरी में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने सोमवार को और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। अधिकारीयों ने बताया कि इससे पहले इस मामले से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

पिछले हफ्ते एनआईए ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम निवासी  मोहम्मद इकबाल राथेर (25) ने अप्रैल, 2018 में घुसपैठ कर जम्मू क्षेत्र में पहुंचे जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक की आवाजाही में कथित रूप से मदद की थी। फारूक पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन का सदस्य और पुलवामा हमले का मुख्य सरगना है।

उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में उपयोग के लिए फारूक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आईईडी तैयार किए थे। अधिकारी ने बताया कि राथेर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक अन्य मामले में सितंबर, 2018 से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

40 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर हाईवे पर पुलवामा के लित्तर में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल डार ने विस्फोटकों से लदी कार के साथ सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे।

Web Title: Breaking News: NIA arrested seventh person in Pulwama attack on CRPF convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे