Breaking News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 से 24 जुलाई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू

By स्वाति सिंह | Updated: July 21, 2020 18:29 IST2020-07-21T18:04:04+5:302020-07-21T18:29:07+5:30

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी।

Breaking News: Lockdown implemented in Madhya Pradesh capital Bhopal from 21 to 24 July at 6 am | Breaking News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 से 24 जुलाई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू

पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है

Highlights कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए MP सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। अब प्रदेशभर में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

भोपाल: मध्‍य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। अब प्रदेशभर में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। अधिक संक्रमण वाले जिलों में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उसमें रविवार का दिन तय है। जबकि दूसरा दिन शनिवार या सोमवार हो सकता है, जो जिला आपदा प्रबंधन समिति तय करेगी।

बता दें की मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन, मुरैना में दो और जबलपुर, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 295 मौत इन्दौर में हुई है।

भोपाल में 138, उज्जैन में 71, सागर में 25, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 19, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 142 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 120, मुरैना में 13, ग्वालियर में 68, खरगोन में 36, जबलपुर में 24 एवं बड़वानी में 32 नये मामले आये।

बाकी नये मामले अन्य जिलों में आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 23,310 संक्रमितों में से अब तक 15,684 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,888 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 373 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,434 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

Web Title: Breaking News: Lockdown implemented in Madhya Pradesh capital Bhopal from 21 to 24 July at 6 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे