भारत में कोरोना वायरस से 488 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 14700 पार, दो हजार लोगों का सफल इलाज

By निखिल वर्मा | Published: April 18, 2020 05:38 PM2020-04-18T17:38:23+5:302020-04-18T17:56:47+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 22 लाख 65 हजार मामले सामने आ चुके है और करीब 1.55 लाख लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने का अनुपात, अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है. भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 13.85 फीसदी है.

Breaking News: 488 people died of Corona virus in India, Kovid-19 cases crossed 14700, 957 new cases in last 24 hours | भारत में कोरोना वायरस से 488 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 14700 पार, दो हजार लोगों का सफल इलाज

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदेश में कुल संक्रमण के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 14792  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 488 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 12289 हैं और 2014 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। शुक्रवार शाम से 36 मौतें हुई हैं जबकि 957 नए केस मिले हैं।

भारत में कोविड-19 के कारण मृत्युदर करीब 3.3 प्रतिशत है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के दुष्प्रभावों को लेकर शोध जारी है।

वहीं, सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बुकिंग शुरु करने की शनिवार को घोषणा की। साथ ही कंपनी एक जून से अंतरराष्ट्रीय मार्गों की बुकिंग भी लेगी। एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ‘‘ मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘ चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी।’’ कोरोना वायरस महामारी के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया।

इस दौरान देश में सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन, रेलमार्ग और हवाई मार्ग ये यात्रा पर प्रतिबंध रहा। सिर्फ अनिवार्य और आकस्मिक सेवाओं की आवाजाही को ही इस दौरान अनुमति रही।

 

Web Title: Breaking News: 488 people died of Corona virus in India, Kovid-19 cases crossed 14700, 957 new cases in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे