दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 58 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 503
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2020 20:04 IST2020-04-05T19:22:07+5:302020-04-05T20:04:04+5:30
दिल्ली में कोरोना वायरस के 58 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें 19 लोग तबलीगी जमात से हैं और तीन की ट्रैवल हिस्ट्री है।

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 58 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 503
दिल्ली में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज राजधानी में 58 नए मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 503 है। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने दी है।
दिल्ली सरकार ने बताया कि इन सभी संक्रमितों में से 320 लोग तबलीगी जमात और 61 विदेशी शामिल हैं। वहीं, 18 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
58 new #Coronavirus positive cases reported in Delhi today. Total number of positive cases here increases to 503 (including 320 who had attended Tablighi Jamaat event, 61 who have a foreign travel history & 18 people who were discharged from hospital after recovering): Delhi Govt pic.twitter.com/VEmYuLwcrg
— ANI (@ANI) April 5, 2020
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। कुल मामलों में से 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है।