कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल का आदेश, कल से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2020 06:45 PM2020-05-03T18:45:10+5:302020-05-03T20:21:17+5:30

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा।

Breaking: Delhi CM Kejriwal's order amid Corona epidemic, all government and private offices will open from tomorrow | कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल का आदेश, कल से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल का आदेश, कल से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 

Highlights ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से आवश्यक सामान की आपूर्ति जारी रहेगी। लॉकडाउन 3.0 में मॉल, सिनेमाघर, सैलून, बाजार काम्प्लेक्स, दिल्ली मेट्रो बंद रहेंगे।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (03 मई) को ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है। पूरी दिल्ली रेड जोन में है, इसमें केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% अटेंडेंस होगी, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे। 


केजरीवाल ने कहा कि मॉल, सिनेमाघर, सैलून, बाजार काम्प्लेक्स, दिल्ली मेट्रो बंद रहेंगे, आवश्यक सामग्री वाली दुकानों में बिक्री जारी रहेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से आवश्यक सामान की आपूर्ति जारी रहेगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ दिल्ली सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। 50 से अधिक लोगों को शादी के कार्यों की अनुमति नहीं है और एक मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक न होने पाए। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 24 मार्च को लॉकडाउन का केंद्र का फैसला बहुत महत्वपूर्ण था। अगर हमने लॉकडाउन लागू नहीं की होती तो देश में हालात अब और भयावह हो सकते थे। 

Web Title: Breaking: Delhi CM Kejriwal's order amid Corona epidemic, all government and private offices will open from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे