‘मेरा गांव, मेरा देश’ विषय पर आधारित होगा मथुरा में आयोजित होने वाला ‘ब्रजरज उत्सव’

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:37 IST2021-11-09T20:37:31+5:302021-11-09T20:37:31+5:30

'Brajraj Utsav' to be held in Mathura will be based on the theme 'My village, my country' | ‘मेरा गांव, मेरा देश’ विषय पर आधारित होगा मथुरा में आयोजित होने वाला ‘ब्रजरज उत्सव’

‘मेरा गांव, मेरा देश’ विषय पर आधारित होगा मथुरा में आयोजित होने वाला ‘ब्रजरज उत्सव’

मथुरा, आठ नवम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दस नवम्बर से आयोजित होने वाला ‘ब्रजरज उत्सव’ ‘मेरा गांव, मेरा देश’ विषय पर आधारित होगा, जिसमें ‘लोकल फॉर वोकल’ पर विशेष जोर होगा।

कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना करने के पश्चात क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी ने बताया कि भगवान कृष्ण की नगरी वृन्दावन में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यमुना किनारे कुम्भ स्थल पर ‘ब्रजरज उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है जो 10 नवम्बर से प्रारंभ होकर 19 नवंबर तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि इस उत्सव की ख़ासियत ‘हुनर हाट’ होगी यानि इस अवसर पर देश के तीस राज्यों से आए कलाकार अपनी-अपनी कलाओं की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि इसमें देश के हर हिस्से का रंग एवं संस्कृति देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि दस दिवसीय उत्सव में 40 फूड स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों का विशिष्ट व्यंजन मिलेंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘ब्रजरज उत्सव की सजावट ‘मेरा गांव मेरा देश’ विषय पर की जा रही है। ‘फ़ूड कोर्ट’ में फूस से बनी झोंपड़ी नजर आएगी, तो विश्वकर्मा वाटिका के जरिए हुनर का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं उत्सव में आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के तहत स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी (राजा महेंद्र प्रताप) की मूर्ति भी बनाई जा रही है।’’

इस उत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां पहुंच रहे हैं। योगी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं सांसद हेमामालिनी भी मौजूद रहेंगी।

इस उत्सव की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Brajraj Utsav' to be held in Mathura will be based on the theme 'My village, my country'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे