मस्तिष्क से मृत व्यक्ति ने आठ लोगों को जीवनदान दिया

By भाषा | Updated: June 9, 2021 16:36 IST2021-06-09T16:36:52+5:302021-06-09T16:36:52+5:30

Brain dead man gave life to eight people | मस्तिष्क से मृत व्यक्ति ने आठ लोगों को जीवनदान दिया

मस्तिष्क से मृत व्यक्ति ने आठ लोगों को जीवनदान दिया

कोयंबटूर, नौ जून मरते मरते भी एक व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक कर गया और आठ लोगों को नई जिंदगी दे गया। मस्तिष्क से मृत 51 वर्षीय आर चेंथामराई के अंगों को यहां एक निजी अस्पताल में आठ लोगों में प्रतिरोपित किया गया।

केएमसीएच की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बुधवार को बताया गया कि पेशे से दर्जी एवं शहर के सिंगानल्लूर के निवासी आर चेंथामराई छह जून को एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे और आठ जून को यहां केएमसीएच में उन्हें मस्तिष्क से मृत घोषित कर दिया गया था।

मृतक के परिवार ने आगे बढ़कर उनके अंगों को दान करने का फैसला किया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि जिगर और एक गुर्दा केएमसीएच में एक मरीज में प्रतिरोपित किया गया जबकि दूसरा गुर्दा वेल्लोर में एक निजी अस्पताल को तथा दिल चेन्नई के एक निजी अस्पताल को भेजा गया।

इसमें बताया गया कि मृतक की आंखें, त्वचा और हड्डियों को यहां के एक निजी अस्पताल को भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brain dead man gave life to eight people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे