ब्राह्मण विरोधी पोस्टर विवादः टि्वटर के सीईओ के खिलाफ जोधपुर में याचिका स्वीकृत

By भाषा | Published: November 23, 2018 03:58 AM2018-11-23T03:58:46+5:302018-11-23T07:11:11+5:30

इस याचिका को विप्र फाउंडेशन की युवा शाखा के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने दायर किया है। इस पोस्ट में डॉर्सी कुछ महिलाओं के साथ एक चित्र को पकड़े हुये नजर आ रहे हैं जिनमें कथित तौर पर ‘‘ब्राह्मणीय पितृसत्ता का नाश’’ लिखा गया है। 

Brahmin poster controversy: Petition accepted in Jodhpur against Twitter CEO | ब्राह्मण विरोधी पोस्टर विवादः टि्वटर के सीईओ के खिलाफ जोधपुर में याचिका स्वीकृत

ब्राह्मण विरोधी पोस्टर विवादः टि्वटर के सीईओ के खिलाफ जोधपुर में याचिका स्वीकृत

जोधपुर की एक अदालत ने गुरूवार को टि्वटर के सीईओ जैक डॉर्सी के कथित ‘‘ब्राह्मण विरोधी’’ पोस्ट को इस साइट साझा करने के खिलाफ सुनवाई के लिए दायर याचिका स्वीकार कर ली है। एक वकील ने यह जानकारी दी।

इस याचिका को विप्र फाउंडेशन की युवा शाखा के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने दायर किया है। इस पोस्ट में डॉर्सी कुछ महिलाओं के साथ एक चित्र को पकड़े हुये नजर आ रहे हैं जिनमें कथित तौर पर ‘‘ब्राह्मणीय पितृसत्ता का नाश’’ लिखा गया है। 

यह छायाचित्र डॉर्सी के हाल में भारत दौरे पर लिया गया था। 

याचिककर्ता के वकील एचएम सारस्वत ने बताया कि मेट्रोपोलिटिन न्यायाधीश इस याचिका पर एक दिसम्बर को सुनवाई करेंगे।

टि्वटर इस मामले में पहले ही माफी मांग चुका है। 

Web Title: Brahmin poster controversy: Petition accepted in Jodhpur against Twitter CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे