BPSC 66th Main Exam Result: बीपीएससी 66वीं मेंस परिणाम घोषित, 1828 छात्र पास, यहां करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 13, 2022 21:18 IST2022-04-13T21:17:57+5:302022-04-13T21:18:39+5:30

BPSC 66th Main Exam Result 2021: बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 733 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। bpsc.bih.nic.in. यहां चेक कर सकते हैं। 

BPSC 66th Main Exam Result 2021 CCE result declared 1828 qualify interview check-result- www-bpsc-bih-nic-in | BPSC 66th Main Exam Result: बीपीएससी 66वीं मेंस परिणाम घोषित, 1828 छात्र पास, यहां करें चेक

साक्षात्कार मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

Highlightsबीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा 29 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी।साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के लिए कुल 1828 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है।

BPSC 66th Main Exam Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज 66वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा (सीसीई) मेन्स का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के लिए कुल 1828 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। साक्षात्कार मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा 29 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी।

परिणाम डाउनलोड कैसे करेंः 

1ःआधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

2ः होमपेज पर: 66 वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा" पर क्लिक करें।

3ः परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें

4ः भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 733 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी और 14 फरवरी को फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी।

Web Title: BPSC 66th Main Exam Result 2021 CCE result declared 1828 qualify interview check-result- www-bpsc-bih-nic-in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे