मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:13 IST2021-08-13T14:13:07+5:302021-08-13T14:13:07+5:30

मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),13 अगस्त उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में एक कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी आंसू उर्फ लंबू को मुठभेड़ के बाद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। उसके पास से एक पिस्तौल, पांच कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस अपराधी के ऊपर लूटपाट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, हत्या, अवैध शस्त्र रखने सहित विभिन्न धाराओं में 37 से ज्यादा मामले दर्ज है, उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।